शाहजहांपुर, मार्च 11 -- जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में विधायक सलोना कुशवाहा ने पहुंचकर नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट एवं इंटरलॉकिंग रोड का फीता काटकर लोकार्पण किया, साथ में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता एवं रानी लक्ष्मीबाई महिला बिंग की अध्यक्ष डॉक्टर नमिता सिंह मौजूद रहीं। अतिथियों ने श्रीजेपी मंदिर पर राधा कृष्ण के दर्शन कर सेल्फी प्वाइंट पर अपना फोटो खिंचाया, गायों को गुड़ खिलाया व हनुमत धाम पर माथा टेक कर बजरंगबली से आशीर्वाद लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार, डॉक्टर अमित सिंह, महेंद्र दुबे, श्रीकांत दीक्षित, नसीरुद्दीन, यशपाल सिंह, अनुज मिश्रा, अनिरुद्ध गुप्ता, सूरज गुप्ता, रवींद्र आदि सभी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...