बुलंदशहर, जून 15 -- सिकंदराबाद। विधानसभा के गांव भटपुरा में विधायक लक्ष्मीराज सिंह के प्रयास से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस विद्यालय के निर्माण पर 150 लाख की लागत आएगी। ग्राम भटपुरा में विद्यालय के नाम पर 50 बीघा भूमि पंजीकृत है और आस-पास के कई ग्रामों में कोई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नहीं होने के कारण छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने बताया कि विद्यालय के निर्माण से आस-पास के ग्रामों के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी और उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस मंजूरी से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू होगा।विधायक ने सरकार को भेजे पत्र में ग्राम प्रधान मनोज शर्मा के प्रार्थना पत्र का उल्ल...