संभल, अगस्त 31 -- ऐचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा में चार दिन से लापता वृद्ध का शव शनिवार को तालाब किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ऐचौड़ा कम्बोह गांव निवासी तेजराम 70 वर्ष पुत्र उमराव बुधवार की सुबह में घर से निकल गए थे, लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने ऐचौड़ा कम्बोह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। उसके बाद से परिजन लगातार बुजुर्ग की तलाश कर रहे थे। शनिवार की दोपहर में भटपुरा गांव के निकट तालाब के किनारे शव मिलने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव मिलने पर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। उस...