देवरिया, अप्रैल 29 -- भटनी (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के थवई टोला में मंगलवार की सुबह मदरसा में एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। भटनी के थवई टोला निवासी आविद पुत्र हदीश खान गांव स्थित मदरसा की छत पर सोमवार की रात सोए थे। सुबह जब मदरसा खुला तो उनका शव नीचे पड़ा था और चेहरे पर चोट के निशान थे। यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। लोगों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है। उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की ...