देवरिया, सितम्बर 20 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। आने वाले दिनों में भटनी जंक्शन पर आम्रपाली समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव हो जाएगा। रेलमंत्रालय ने अपने भेजे गए पत्र में लिखा है कि संचालन व्यवहारता की जांच के लिए भेजा गया है,अनुमति मिलते ही ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा। देवरिया सदर के सांसद के प्रयास से भटनी सहित बिहार प्रान्त के लोगों को सहुलियत होने की आस जगी है। कटियार से चलकर अमृतसर को जाने वाली आम्रपाली 15707/ 08 एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस आदि के ठहराव के लिए लम्बे अरसे से क्षेत्रवासी मांग कर रहे थे। देवरिया सासंद शशांक मणि ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था। रेलमंत्री के कार्यालय से जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि आम्रपाली एक्सप्रेस के ठहराव के लिए संबंधित अधिकारियों को परिचालन संबंधी जांच के लिए भेजा गया ...