हरदोई, नवम्बर 19 -- हरदोई। संडीला तहसील क्षेत्र के नरियाखेड़ा स्थित जगरानी ब्रिक फील्ड पर श्रमिकों के साथ मारपीट करने, महिलाओं के साथ जोर जबरदस्ती करने के मामले में अनुसूचित जाति आयोग के दखल के बाद मजिस्ट्रेट जांच पूरी हो गई है। उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी संडीला के द्वारा की गई संयुक्त जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। जांच में मारपीट एवं जोर जबरदस्ती के आरोप झूठे पाए गए हैं, अव्यवस्थाओं के चलते ईंट भटठा श्रमिकों ने ईंट भटठे पर काम करने से इंकार कर दिया, जिस पर उन्हे उनके गृह जनपद भेज दिया गया है। बदायूं जनपद निवासी नेत्रपाल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को ईंट भट्ठे पर श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार, जबरन कार्य कराने, महिलाओं के साथ बदसलूकी और रोक-टोक के गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसका आयोग ने संज्ञान लिया था, जिलाधिकारी अनुनय ...