कोडरमा, जुलाई 12 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भटके हुए व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौपारण थाना क्षेत्र के बेहुआ निवासी राधेश्याम राम किसी रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ता भटक गए। जयनगर क्षेत्र में उन्हें असहज स्थिति में घूमते देख पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी और मोबाइल की सहायता से पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क साधा। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने राधेश्याम राम को उनके हवाले कर दिया। परिजनों ने जयनगर पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...