कटिहार, जून 8 -- आजमनगर, एक संवाददाता आजमनगर सालमारी रोड पर भटके हुए एक बच्चे को टोटो वाले ने पकड़कर आजमनगर पुलिस के हवाले किया। बताया जाता है कि रोड के किनारे बच्चा रोते बिलखते टोटो वाले ने देखा। इंसानियत के नाते उन्होंने बच्चों को अपने टोटो में बिठाकर आजमनगर थाने ले आऐ और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि भटके हुए बच्चे की जानकारी सोशल मीडिया सहित व्हाट्सएप ग्रुप में दे दी गई है। बच्चे के अभिभावक को अगर जानकारी मिले तो आजमनगर पुलिस से संपर्क कर बच्चे को ले जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...