उन्नाव, नवम्बर 18 -- गंजमुरादाबाद। लघुशंका के लिए बस से उतरा वृद्ध रास्ता भटक गया, जिसे तीन घंटे बाद पीआरवी ने बरामद कर परिजनों को सौंपा। एक यात्री बस सवारियों को लेकर जा रही थी, तभी मंगलवार सुबह तकरीबन तीन बजे बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव देवखरी के निकट बस रुकी तो उसपर सवार मणिपुर निवासी 70 वर्षीय आरमुगम लघुशंका के लिए नीचे उतरे। इस दौरान वह किसी तरह रास्ता भटक गए। काफी देर तक न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई तो सक्रिय हुई पुलिस ने लापता होने से करीब तीन घंटा बाद करीब छह किलोमीटर दूर बांगरमऊ टोल के निकट से वृद्ध को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...