गोरखपुर, जून 11 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद रामपुर जिले के निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग भटक कर गीडा क्षेत्र में आ गए। लोगों की सूचना के बाद पिपरौली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को चौकी लेकर आई। इसके बाद सूचना पर बुजुर्ग के परिजन पहुंचे, जिन्हें सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक, रामपुर जिले के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के पट्टी कल्याणपुर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग प्रेम कुमार 13 मई को घर से भटक गए कही चले गए। स्थानीय में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। पिपरौली चौकी क्षेत्र के गाहासाड़ में मंगलवार की रात को बुजुर्ग के संदिग्ध परिस्थितियों में घूमने की सूचना पुलिस मिली। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संतोष सिंह बुजुर्ग को लेकर चौकी आए तो बताया कि दो दिनों से भूखा हूं। ट्रेन पर बैठा अचानक सहजनवा में उतर गया और भटक कर उधर चला गया। बुजुर्ग ने अपने जिला...