लातेहार, नवम्बर 26 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। सोमवार को बालूमाथ बाजार में एक नाबालिग बच्चा अकेला भटकता हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर बालूमाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित थाना लाया गया। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने बच्चे से संवाद कर उसका पता-ठिकाना जानने का प्रयास किया। विस्तृत छानबीन के बाद यह जानकारी मिली कि बच्चा रांची जिले के पुंदाग ओपी क्षेत्र का निवासी है। बच्चे की पहचान सत्यापित किए जाने के बाद बालूमाथ थाना ने तुरंत पुंदाग ओपी और बच्चे के परिजनों से संपर्क स्थापित किया। सूचना मिलते ही परिजन बालूमाथ पहुंचे, जहां विधिसम्मत कार्रवाई के बाद बच्चे को सकुशल उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...