बेगुसराय, जनवरी 15 -- बखरी, निज संवाददाता। बखरी बाजार में भटकते हुए दो छोटे-छोटे बच्चों को देखकर डायल-112 की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें रेस्क्यू किया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ किए जाने पर बच्चों ने अपना नाम और पता बताया। बच्चों की पहचान खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के छिलकोरी निवासी कृष्ण कुमार पिता महेंद्र पासवान एवं लव कुमार पिता दीपक कुमार के रूप में हुई। बच्चों ने बताया कि वे बिना परिवार को सूचना दिए घर से निकल गए थे। इसके बाद डायल-112 पुलिस टीम के एसआई सुजीत कुमार ने बच्चों का नाम-पता सत्यापन किया और उन्हें सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया। कृष्ण कुमार को उनके भाई श्यामलाल पासवान तथा लव कुमार को उनकी माता प्रीति कुमारी को सुपुर्द किया गया।परिजनों ने बच्चों को सुरक्षित मिलने पर पुलिस टीम का आ...