जमशेदपुर, सितम्बर 30 -- जमशेदपुर। समाजिक समर्पण और सतर्कता का एक सुंदर उदाहरण तब देखने को मिला जब समाज जागरण समिति, दाइगुटु धोबी लाइन की सक्रियता से एक भटकी हुई महिला को उसके परिवार से सकुशल मिलवा दिया गया। यह महिला पूजा पंडाल के पास अकेली घूमते हुए मिली थी, और उसके गले में सोने की चेन भी थी, जिससे उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता और भी बढ़ गई थी।घटना मंगलवार शाम की है, जब दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र के एक पंडाल के पास एक महिला असमंजस की स्थिति में घूमती हुई देखी गई। महिला के पास कोई पहचान पत्र नहीं था और वह स्पष्ट रूप से अपने घर का रास्ता भूल चुकी थी। पंडाल की व्यवस्था देख रहे लाइसेंसधारी संजय चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और यह भी बताया कि महिला संभवतः अपने परिवार से बिछड़ गई है।पुलिस को सूचना देने के सा...