गिरडीह, जून 4 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदवारा के ग्रामीण बुधवार सुबह जंगल से भटकी हुई एक नील गाय को मकई के खेत में घेर कर पकड़ लिया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रघुनंदन प्रसाद कुशवाहा ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलने पर प्रभारी वनपाल रोहित कुमार पंडित वनरक्षी मुकेश दास, अन्थोनी हेम्ब्रम, सुनील हेम्ब्रम, बमशंकर वर्मा और सुमन कुमार आदि बदवारा पहुंचे और रेस्क्यू कर नील गाय को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित जंगल हतवा में उसे छोड़ दिया गया। बदवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुशवाहा ने बताया कि नील गाय की शिकार करने के लिए तीर धनुष लिए आदिवासियों का जत्था बिहार के बटिया जंगल से पीछा करते हुए बेंगाबाद के पतरो नदी पार तक आ गया। बदवारा के ग्रामीणों को नील गाय पीछा करते हुए आदिवासियों का समूह देखा ...