बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- भटकी विक्षिप्त महिला को परिजनों के पास पहुंचाया चेवाड़ा, निज संवाददाता । राह भटकी महिला को स्थानीय थाने की पुलिस के पहल पर उसके परिजनों के पास पहुंचाया गया । भटकी महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त थी और बुधवार की रात में नगर पंचायत के उत्तर मोहल्ले में भटक रही थी। मोहल्ले के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। थानाध्यक्ष की पहल पर परिजनों को बुलाकर महिला को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि महिला समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के खबासपुर निवासी सुर्यमणि प्रसाद की 55 वर्षीया पुत्री रेखा कुमारी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...