अररिया, अगस्त 25 -- जोकीहाट, (एस) जोकीहाट थाना क्षेत्र के शेरलंघा गांव के पास शनिवार को एक 10 वर्षीय बालक भटकता हुआ मिला। पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम मुनाजिर व पिता का नाम तनवीर, मां का नाम मुसर्रत तथा दादा का नाम ऐनुल बताया। हांलाकी स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बालक अपना घर का पूरा पता नही बता पा रहा है। लेकिन उसने बताया कि उसके घर के बगल से होकर रेल गाड़ी चलती है। बालक कुल्हैया भाषी है। ग्रामीणों की सूचना पर जोकीहाट थाना पुलिस 112 ने स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इसके बाद बालक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस पुछताछ में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...