छपरा, अक्टूबर 24 -- विकसित भारत के लिए विकसित बिहार बनाने पर दिया जोर पलायन रोकने के लिए एनडीए के पक्ष में की मतदान की अपील छपरा, न.प्र/ए.सं। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार बढ़ रही है। पहले की तुलना में 2005 से बिहार में चौतरफा विकास हुआ है। छपरा विधानसभा क्षेत्र के टेकनिवास में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मतदाताओं से विकसित भारत के लिए विकसित बिहार बनाने पर बल दिया। युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भटकने से पहले यह सोच लें कि 20 साल पहले बिहार ने क्या खोया था। अगर इसकी जानकारी नहीं हो तो अपने बुजुर्ग माता-पिता व अन्य बुजुर्गों से पूछ लें। बिहार से पलायन एनडीए सरकार के बगैर कोई नहीं रोक सकता। ऐसे में सोच - विचार कर ही मतदान करे...