अररिया, अप्रैल 12 -- जोगबनी हि प्र । देवरिया यूपी से भटके एक बुजुर्ग को जोगबनी के युवाओं ने उनके परिजनों से संपर्क कर सही सलामत घर भेजा। बुजुर्ग का नाम नंदकिशोर है। पिता का नाम जगदेव बोलिया पांडे। वे देवरिया यूपी के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने पहले उनके परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने कहा कि उन्हें बस पर बिठा दिया जाए, वे यूपी में रिसीव कर लेंगे। इसके बाद नंदकिशोर को बस में बैठाकर भेजा गया। इस नेक काम में रितेश नायक, मुन्नू राजवंशी, मनीष राय, रंजन , आशुतोष , सुनील मिश्रा, संतोष यादव, शिवम पांडे और सुमित झा शामिल थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...