चतरा, जनवरी 20 -- चतरा, संवाददाता। बच्चों की सुरक्षा के प्रति चतरा पुलिस की संवेदनशीलता एवं तत्परता का एक और उदाहरण सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना पेट्रोल पंप के समीप एक तीन वर्षीय बच्ची को अकेले भटकते देख स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सदर थाना के अवर निरीक्षक राहुल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं बच्ची को सुरक्षित पुलिस वाहन में बैठाया गया। तत्पश्चात आसपास के लोगों से पूछताछ कर बच्ची के परिजनों की पहचान की गई। लगभग एक घंटे के भीतर पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बच्ची को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और चतरा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...