जहानाबाद, जून 27 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सिकरिया (जहानाबाद) के भीटिया गांव में भटककर आई एक महिला को सिकरिया थाने की पुलिस ने उनके परिजनों से मिलाया। भटकी महिला पटना जिला के मसौढ़ी - कुम्हारटोली मोहल्ले की निवासी हैं। अपने परिवार की भटकी महिला को पाकर उनके परिजन जहानाबाद पुलिस को धन्यवाद दे रहे थे। बताया गया है कि बुधवार को एक महिला भटककर भीटिया गांव में आ गई थी। उन्हें पता नहीं चल पा रहा था कि वह किस रास्ते से जाएं। ग्रामीणों ने उसे काफी पूछताछ की और इसके बाद सिकरिया थाने की पुलिस को सूचित किया। सूचना के आलोक में पुलिस ऊक्त गांव में गई और महिला पुलिस कर्मियों के साथ उसे अपने संरक्षण में लिया। पूछताछ के दौरान भटकी महिला ने अपना घर मसौढ़ी के कुमहारटोली मोहल्ले में बताया जिन्हें ले जाकर उनके परिजनों को सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...