देवघर, जुलाई 26 -- मधुपुर। मधुपुर से भटककर बरेली पहुंची नाबालिग मूक-बधिर लड़की को बरेली पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है। लड़की बरेली में अकेले भटक रही थी। बरेली पुलिस ने काफी प्रयास के बाद पता किया कि यह लड़की मधुपुर की है। बरेली से चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम शुक्रवार को मधुपुर थाना पहुंची और लड़की की पहचान करने का प्रयास में जुट गई। काफी प्रयास के बाद यह जानकारी मिली कि बरेली हेल्पलाइन में रह रही नाबालिक लड़की पिठवाडीह मधुपुर की है। चाइल्ड हेल्पलाइन पूरी प्रक्रिया के बाद नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंप देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...