बोकारो, जून 29 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया की एक मानसिक रूप से पीड़ित महिला भटकते हुए स्थित कथारा पहुंच गई। 20 जून को कथारा ओपी पुलिस को जब इस महिला के बारे में जानकारी मिली तो थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को थाना लाया और पूछताछ की। महिला ने अपना नाम अनिता तिवारी और पिता का नाम प्रभाकर तिवारी बताया। इसके बाद पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए कथारा अस्पताल भेजा और फिर गोमिया स्थित मानसिक रूप से असहाय महिलाओं की देखभाल करने वाली संस्था माहेर को सौंप दिया। महिला के परिजनों तक जानकारी पहुँचाने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। तब शनिवार को महिला के पड़ोसी सचिदानंद तिवारी कथारा पहुँचे। थाना प्रभारी ने उन्हें माहेर संस्था ले गए और अनिता तिवारी की पहचान की। थाना प्रभारी ने वीडियो कॉल के माध्यम से म...