जहानाबाद, अगस्त 11 -- जहानाबाद। काको - भेलावर थाना क्षेत्र के किशन विगहा गांव के समीप कहीं से भटककर आई एक मूक बधिर लड़की को पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया और उसे अल्पावास गृह में भेजा गया। बताया गया है कि रविवार को दिन में ही एक लड़की कहीं से भटककर ऊक्त गांव में आ गई थी और सुबह से बैठी हुई थी। कई लोगों ने उससे पूछताछ की लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। अंत में इसकी सूचना भेलावर थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल उसे अल्पावास गृह में भेजा है। लड़की कहां की निवासी है, उसका पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...