लोहरदगा, मार्च 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम में चार दिवस की लोहरदगा प्रीमियर लीग के समापन और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोहरदगा की 15 महिला क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सह- सांसद हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने क्रिकेट किट देकर उन्हें सम्मानित किया। दोनों खिलाड़ियों ने महिला क्रिकेटरों से बातें की। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हें आगे बढ़ाने को लेकर टिप्स भी दिया। खिलाड़ियों के किट पर सुरेश रैना ने ऑटोग्राफ भी दिया। सम्मान पाने वाले अधिकांश महिला क्रिकेटर जनजातीय समाज से आती हैं। जिन खिलाड़ियों को क्रिकेट किट दिया गया उसमें- वर्षा रानी, दीपिका कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, गीता कुमारी, अनामिका कुमारी शामिल है। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने धीरज प्रसाद साहू के सौजन्य से 10 महिलाओं को उत्कृ...