मिर्जापुर, अक्टूबर 11 -- जिगना, मिर्जापुर । थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव में मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग के बगल बीती रात मनबढ़ चोरों ने भाजपा नेता के घर से लगभग एक लाख का माल पार कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गांव निवासी सुजीत मोदनवाल भाजपा छानबे मंडल के अध्यक्ष हैं। सड़क के बगल दो मंजिला मकान में रहते हैं। मकान के पिछवाड़े से घुसे चोरों ने दूसरी मंजिल पर एक कमरे का ताला तोड़कर संदूक में साड़ी व कपड़ों के नीचे रखे गए सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह कमरे का टूटा ताला देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। मकान मालिक ने बताया कि 12 दिसंबर 2023 को जब पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ था उसी रात चोरों ने ढाई-तीन लाख के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। जिसका आज तक खुलासा न...