लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 19 -- मंदिर पर भजन कीर्तन सुनने गये अधेड़ पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। अधेड़ के शोर मचाने पर भजन सुन रहे लोग दौड़ पड़े और अधेड़ को तेंदुआ के चंगुल से छुड़ा लिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर काम्बिंग शुरू कर दी है। कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव झाऊपुरवा निवासी नत्था शुक्रवार की रात फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव अचाकापुर के मंदिर में चल रहे भजन कीर्तन सुनने गया था। बताते हैं कि रात करीब 11 बजे वह मंदिर से कुछ दूर गन्ने के खेत के पास खड़ा हुआ था। तभी गन्ने के खेत से तेंदुआ निकल कर आ गया और उस पर हमला कर दिया। नत्था के शोर मचाने पर मंदिर पर मौजूद लोगों ने लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े। जिससे तेंदुआ गन्ने के खेत में भाग गया। तेंदुआ के हमला करने से नत्था गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पाकर वन ...