शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो: 12: संध्या कार्यक्रम में सनातन संस्कृति बचाने का संदेश दिया। पुवायां। केशव कुंज संघ कार्यालय में बुधवार को एकल अभियान की भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षा, संस्कार और सनातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय अधिकारी संजय सूर्य ने किया। प्रभाग प्रमुख आशुतोष बाजपेई ने बताया कि एकल अभियान ग्रामीण बच्चों को संस्कार और राष्ट्रीय चेतना से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। जिला प्रचारक अभिनव कुमार और अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद मिश्रा ने आचार्यों के कार्यों की सराहना की। श्री हरि वनवासी ट्रस्ट की मंडली ने देशभक्ति व भक्ति गीत प्रस्तुत किए। भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सत्यप्रकाश मिश्रा, ओमेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्...