सहारनपुर, मई 20 -- सहारनपुर। भारतीय नेत्रहीन विद्यालय( भूतेश्वर मंदिर रोड ) और लॉर्ड कृष्णा विमला विज विद्यालय द्वारा संयुक्त रुप से भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें नेत्रहीन विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के द्वारा भगवान कृष्ण की जीवन लीला का गुणगान किया गया और भगवत गीता का उपदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व आशा मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य दिव्य जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तत्पश्चात अनमोल, विशु और विवेक के द्वारा गणेश वंदना व सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ अनुपम मालिक ने बताया कि भजन संध्या का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। कजाकिस्तान में जूडो प्रतियोगिता में भाग लेके आए हुए लवकुश व जूडो अध्यापक दीपक गुप्ता जी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक...