लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- छोटी काशी गोला में सावन माह के पावन अवसर पर श्री शिव सेवक दिल्ली की शाखा लखीमपुर द्वारा एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। नीलकंठ मैदान में आयोजित इस संध्या में जैसे ही भजन आरंभ हुए, वातावरण शिवमय हो उठा। कलाकारों की मधुर आवाज़ और भक्तिरस से सराबोर भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में विशेष रूप से श्री श्याम दीवाने सेवा समिति के तत्वावधान में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विधायक अमन गिरी, नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, मैलानी नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति महेश्वरी व भवानी शंकर महेश्वरी की उपस्थिति ने। उन्होंने मंच से सभी सेवादारों और कलाकारों को सम्मानित करते हुए आयोजन की सराहना की आयोजकों ने कहा कि यह भजन संध्या बाबा भोलेनाथ की कृपा का प्रसाद है। समस्त यात्रियों, श्रद्धालुओं, ...