रांची, जनवरी 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची पहाड़ी मंदिर से जुड़ी संस्था भोले की फौज की ओर से रविवार देर शाम रातू रोड के आर्यपुरी (रोड नंबर एक) में भजन संध्या का आयोजन किया गया। न्यू गोल्डेन स्टार क्लब सरस्वती पूजा समिति के पंडाल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में शिव भक्तों ने भजनों की सुमधुर कड़ियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणेश वंदना से शुरू हुए इस भक्तिमय कार्यक्रम में भजन गायक कृष्ण केशव और राजू विश्वकर्मा ने कीर्तनी मंडली के साथ सबसे पहले मा शारदे की आराधना की। इसके बाद हरिहर एक हैं दोनों..., झूम-झूम बाजे मैया पैजनिया और चलो बुलावा आया है जैसे भजनों की प्रस्तुति पर भक्त घंटों झूमते रहे। कार्यक्रम के दौरान 51 महिलाओं ने माँ शारदे की महाआरती उतारकर विश्व कल्याण की मंगल कामना की। इससे पूर्व, पूजा समिति के आदित्य प्रसा...