कोडरमा, जून 29 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मध्य पंचायत स्थित दुर्गा मंडप परिसर में शनिवार की शाम श्री बाल संकीर्तन मंडली के तत्वावधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंडप परिसर में विराजमान विभिन्न देवी-देवताओं को पुष्प अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना से की गई। सांध्य वेला में मंडली के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से गणेश वंदना प्रस्तुत कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। मंडली प्रमुख बबुनी सिंह ने मैया खोलु ना केवड़िया दर्शनीया देहू ना, व्यास उपेंद्र सिंह ने शेरावाली पहाड़ा वाली मां, सकलदेव सिंह ने राम नाम है दवा हमें जीने के लिए, और जितेंद्र सिंह ने कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा जैसे हृदयस्पर्शी भजन गाकर वातावरण को भक्तिरस...