जौनपुर, अक्टूबर 9 -- सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर की पुरानी सब्जी मंडी स्थित शिव मंदिर पर मंगलवार की देर शाम रामलीला के समापन पर श्रीराम लीला कमेटी साहबगंज की तरफ से भजन संध्या का आयोजन किया गया। मां शारदा ग्रुप जौनपुर से आए कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेला महासमिति के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त पिंटू ने दर्शन-पूजन एवं आरती के साथ किया। गायक डॉ आनंद यादव और गायिका चांदनी यादव की भजन की शानदार प्रस्तुति से लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। दर्शकों ने तालियां बजा कर कलाकारों का हौसला बढ़ाया। अतिथियों, कार्यकर्ताओं और कलाकारों को रामनामी दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन सूरज विश्वकर्मा और आभार ज्ञापन शुभम कुमार गुप्त ने किया। मौके पर इंजी. उमाशंकर गुप्ता, कमेटी के संरक्षक बृजेश कुमार गुप्त, क्रांत...