गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन। प्रख्यात पत्रकार प्रभाष जोशी की 16वीं पुण्यतिथि रविवार को वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टिट्यूट में मनाई गई। भजन संध्या से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इंदौर घराने के संगीतकार ओंकार नाथ भारद्वाज के भजनों की प्रस्तुति दी। कॉलेज के सभागार में प्रभाष जोशी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद रविवार शाम आयोजन की शुरुआत हुई। प्रभाष परंपरा न्यास और प्रज्ञा संस्थान के संयुक्त संयोजन में हुए कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने प्रभाष जोशी को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार गदिया ने संगीतकार पंडित ओंकार नाथ भारद्वाज और उनकी मंडली के सदस्यों का माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इसके बाद पंडित ओंकार नाथ ने अपनी मंडली के साथ भजन सुनाए और हरि का नाम लेने का संदेश दिया। मुख्य रूप स...