जमशेदपुर, जनवरी 4 -- हिल व्यू सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और एमजीएम थाना प्रभारी की छवि धूमिल करने के आरोप में एसएसपी को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि समिति द्वारा 30 सितंबर 2025 को हिल व्यू कॉलोनी स्थित पंडाल में धार्मिक भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी सचिन कुमार दास को स्वपरिवार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, जबकि प्रसिद्ध भजन गायिका निशा उपाध्याय द्वारा भक्ति जागरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम पूरी तरह धार्मिक और मर्यादित था, लेकिन कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कार्यक्रम का वीडियो बनाकर उसमें छेड़छाड़ की गई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उक्त छेड़छाड़ किए गए वीडियो को एक स्थान...