देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। कोठिया मैदान में आयोजित शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन प्रसिद्ध कथा वाचक सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपराह्न 1 से 4 बजे तक पावन शिव कथा वाचन किया। कथा स्थल पर उपस्थित अनुयायियों व भक्तगणों ने एकाग्रचित होकर कथा सुनी और दिव्य भाव में डूबे रहे। पंडित मिश्रा ने दूसरे दिन के प्रवचन में रावण और भगवान शिव के संबंध में महत्वपूर्ण आध्यात्मिक संदेश दिए। उन्होंने बताया कि रावण शिव की पूजा, मंत्र जाप, स्तुति, भजन और स्मरण सब करता था, लेकिन भावपूर्ण भक्ति वह नहीं कर पाया। रावण ताव और अहंकार में रहता था तथा कैलाश उठाने तक की बातें करता था। फिर भी शिवजी भाव के भूखे हैं, इसलिए उन्होंने रावण की प्रार्थनाएं भी स्वीकार कीं। उन्होंने बाबा वैद्यनाथधाम की अनोखी कथा का उल्लेख करते हुए बताया कि यह अत्यंत रहस्यमयी है और इसका प्रार...