फरीदाबाद, जून 21 -- पलवल। हरियाणा सरकार की योजनाओं का प्रचार अब भजन पार्टियों के जरिये गांव-गांव हो रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियां हरियाणवी लोक शैली में भजन गाकर लोगों को अंत्योदय उत्थान और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही हैं। साथ ही ये पार्टियां सामाजिक बुराइयों पर भी प्रहार कर रही हैं। भजन लीडर महिपाल सिंह, दुलीचंद शर्मा, लल्लू राम व अन्य कलाकारों ने सुंदर नगर, नांगल जाट व बहीन मानपुरा में कार्यक्रम दिए। डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रमों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...