बरेली, अगस्त 5 -- भजन गायिका को कॉल करके अज्ञात व्यक्ति ने प्रधानमंत्री व भारत सरकार को गालियां दीं और उन्हें फेसबुक का आपत्तिजनक फोटो व वीडियो का लिंक भेजा। इस मामले में थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीबीगंज में रहने वाली भजन गायिका अंजलि द्विवेदी उर्फ रश्मि द्विवेदी का कहना है कि 27 अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान रात में अनजान नंबर से उन्हें मिस्ड कॉल आई। फिर 28 अप्रैल, 29 अप्रैल और पांच मई को भी मिस्ड कॉल आई। एक बार उनके पति ने कॉल रिसीव की तो स्पष्ट आवाज नहीं आ रही थी। फिर उसी नबर से अस्पष्ट मैसेजे व फोटो भेजे गए और छह बार मिसकॉल आई। लगातार मिसकॉल आने पर उनके पति ने फोन उठाकर कॉल करने की वजह पूछी तो कोई स्पष्ट आवाज नहीं आई। इसके बाद 21 मई को एंजिल प्रिया नाम से आपत्तिजनक फेसबुक लिंक भेजा गया। इससे वे लोग घबरा गए कि कहीं उ...