बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- भजन कीर्तन में शामिल हुए बड़ी संख्या में लोग चेवाड़ा, निज संवाददाता । जन्माष्टमी के मौके पर नगर पंचायत की पुरानी कचहरी के पास स्थित शिव मंदिर में भजन कीर्तन हुआ। पूरी रात भगवन श्रीकृष्ण के जन्म की कथा से लेकर उनके कार्यों और बाल लीलाओं की गाथा भजन के माध्यम से लोगों को सुनाया गया। काफी संख्या में लोग पूरी रात भजन कीर्तन में भाव विभोर होते रहे। सुबह तीन बजे भजन की समाप्ति के बाद आरती के साथ लोग अपने-अपने घर को गये ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...