लखीमपुरखीरी, जुलाई 9 -- मंगलवार की शाम पूरा शहर भगवान जगन्नाथ की भक्ति में सराबोर नजर आया। शहर के प्राचीन भुइफोरवानाथ मन्दिर परिसर पर दोपहर से ही भक्तों की भीड़ शुरू हो गई। यहां भक्तों विधि विधान से पूजा अर्चना की। भगवान जगन्नाथ की पालकी पहले से ही सजाई जा चुकी थी। पूजा अर्चना के बाद जैसे ही रथयात्रा की शुरुआत हुई पूरा शहर जयकारों से गूंज उठा। हजारों भक्त इस रथ यात्रा में शामिल होकर साक्षी बने। रथयात्रा की शुरुआत होने से पहले ही भारी संख्या में लोग पहुंच गए। भजन कीर्तन की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया। इस्कॉन लखीमपुर से जुड़े लोग पिछले कई दिनों से इस रथयात्रा की तैयारियों में जुटे थे। रथयात्रा में शामिल लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। प्राचीन भुइफोरवानाथ शिवमन्दिर परिसर में प्रभु का भोग अर्पण करने के बाद रथयात्रा की श...