हाथरस, जून 30 -- रामदरबार मंदिर में वृंदावन इस्कॉन मंडली के द्वारा किया गया आयेाजन हाथरस। रविवार भी इस्कॉन वृंदावन की तरफ से भगवान कृष्ण की कृपा, विश्व गुरु इस्कॉन फाउंडर आचार्य एसी भक्ति वेदांत स्वामी श्री प्रभुपाद महाराज के आशीर्वाद और परम् पूज्य राधेश्यामानंद महाराज के गाइडेंस में राम दरबार मंदिर तलाब चौराहा हाथरस शहर में कीर्तन, प्रवचन का आयोजन किया गया। जिसमें बलदेव प्रभु ने मृदंग की मधुर ध्वनि से मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। उपेन्द्र दास प्रभु ने अति सुंदर हरिनाम संकीर्तन करके भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। देव दर्शन दास ने गीता पर प्रवचन किए। निष्काम कर्म योग के बारे में बताया। तुलसी प्राण गोविन्द दास ने भागवत कथा का अमृत रस बिखेरा। उपेन्द्र दास ने चैतन्य महाप्रभु की लीला का गुणगान किया। इस मौके पर मनोज कुमार बूटिया, हरिचर...