अररिया, नवम्बर 4 -- जोकीहट प्रखंड के जहानपुर गांव के निकट बजरंबली मंदिर में हुआ आयोजन जोकीहाट, एक संवाददाता जोकीहट प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय जहानपुर गांव के निकट स्थित बजरंबली मंदिर में देवोत्थान एकादशी के दिन से चल रहे चार दिवसीय धार्मिक समारोह का मंगलवार की संध्या समापन हो गया। कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड के बखरी, बेलवाड़ी कोल्हुवा, घरूवारी, कोचाधामन के अंधासुर व स्थानीय जहानपुर कीर्तन मंडलियों ने हरे राम हरे कृष्ण के 48 घंटे तक लगातार कीर्तन भजन के संचालन में अहम भूमिका निभाई। भजन कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। समाजसेवी भूदेव झा ने बताया कि हर वर्ष बजरंगबली मंदिर में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर रामचरितमानस पाठ के बाद 48 घंटे का महाअष्टयाम का आयोजन समस्त ग्रामीणों की मदद से किया जाता है। इस वर्ष भी पूरी निष्ठा के साथ धार्मिक कार...