सिमडेगा, जून 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। श्रीरामरेखा धाम विकास समिति की बैठक श्रीरामरेखा धाम परिसर में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत ब्रह्मलीन बाबा श्री श्री 1008 श्री रामानुज जयराम प्रपन्नाचार्य जी महाराज का पूजन एवं रामधुन के साथ हुई। इसके बाद श्रीरामरेखा धाम के विकास पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री अखंड दास जी महाराज ने कहा कि रामरेखा धाम आस्था के केंद्र के साथ ही हमारे धर्म, संस्कृति और मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बच्चों को धार्मिक, शिक्षा और अच्छे संस्कार दें। समाज में एकरूपता लाना जरुरी है। श्रीरामरेखा धाम की सेवा तभी सार्थक होगी जब हम अपने व्यवहार, सोच और कार्यों में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि हर घर में भजन-कीर्तन और सत्संग की परंपरा को पुनर्जीवित करें। ताकि नई पीढ़ी अपने मूल से जुड़ा रहे। मौके पर पिथरा मंदिर ...