बिजनौर, मई 9 -- श्री हरि संकीर्तन मंडल की ओर से भगवान श्री जगन्नाथ जी का डोला निकाला गया। डोला नजीबाबाद के कई मोहल्लो से होते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर पर जाकर स्थापित किया गया। जगन्नाथ भक्ति वेदांत संस्थान कोलकाता की ओर से नीलांबर स्वामी और जगदानंद दास पूरे भारत यात्रा पर हैं और नजीबाबाद में पहुंचने पर हरि नाम संकीर्तन करते हुए भ्रमण किया। श्री हरि संकीर्तन मंडल नजीबाबाद की ओर से उनका स्वागत किया गया। श्री हरि संकीर्तन मंडल नजीबाबाद की ओर से संजीव अग्रवाल ने बताया कि जगन्नाथ भक्ति वेदांत संस्थान कोलकाता की ओर से नीलांबर स्वामी और जगदानंद दास पूरे भारत यात्रा में हैं इनका उद्देश्य आध्यात्मिक वातावरण उत्पन्न करना है और साथ-साथ भागवत गीता इत्यादि ग्रन्थो का भी वितरण भी कर रहे हैं जिससे भक्ति भावना और संस्कार पैदा किये जा सके। इस मौके पर राजीव ...