वाराणसी, नवम्बर 10 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीश्याम बाल मंडल के 42वें वार्षिकोत्सव पर रविवार को श्रीश्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। आस्था, श्रद्धा और उल्लास के बीच घंटों भजनों की सरिता प्रवाहित होती रही। श्रीश्याम प्रभु के आराधना में बही सुर सरिता में देर तक लोग डूबते रहे। लक्सा रोड स्थित मारवाड़ी समाज भवन में हुए आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी सहभागिता रही। इससे पूर्व प्रातःकाल संस्था के संरक्षक सूर्योदय शास्त्री के नेतृत्व में रुद्राभिषेक किया गया। आचार्य संजय हजारी के नेतृत्व में 501 भक्तों ने सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया। दोपहर में महिलाओं ने गजरा उत्सव मनाया। इसका नेतृत्व कृतिका अग्रवाल, मंजू शर्मा, प्रियंका शर्मा, उषा शर्मा, अनीला शर्मा, स्मिता लोहिया, श्रद्धा अग्रवाल, अंजू सराफ ने किया। मारवाड़ी युवा मंच गंगा, वरुण...