एटा, जनवरी 22 -- एटा महोत्सव के पंडाल में गुरुवार दोपहर को भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। जन-जन के राम भजन कार्यक्रम के आयोजन से पूरा वातावरण राममय हो गया। जय कालिका मां जागरण पार्टी के कलाकारों ने प्रभु श्री राम को समर्पित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और भगवान श्री गणेश की मनमोहक झांकियों के साथ हुई। जैथरा से आए गायक कलाकार धर्मेंद्र गुप्ता और कीर्ति गुप्ता ने अपनी सुरीली आवाज में जब भजनों की तान छेड़ी, तो लोग झूमने पर मजबूर हो गए। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेमलता वर्मा डेविड ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भगवान राम भारतीय संस्कृति के आधार हैं और ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं और संस्कारों स...