देहरादून, अगस्त 6 -- सरस्वती विहार विकास समिति एवं शिव शक्ति मंदिर प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित शिव महापुराण कथा का बुधवार को चौथा दिन था। अजबपुर खुर्द स्थित शिव शक्ति मंदिर में चल रही शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिए। इस दौरान व्यास पंडित सूर्यकांत बलूनी ने भागवत, शिवपुराण और रामकथा के विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख किया।पंडित सूर्यकांत ने प्रवचन के दौरान भजनों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय बना दिया। सभी भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर पंचम सिंह बिष्ट, गजेंद्र भंडारी, बीएस चौहान, कैलाश राम तिवारी, मूर्ति राम बिजल्वाण, दिनेश जुयाल, बीपी शर्मा, अनूप सिंह फ़र्तियाल, मंगल सिंह कुट्टी, प्रेमलाल चमोली, पुष्कर सिंह नेगी, वेद किशोर शर्मा, आशीष गुसांईं, जयप्रकाश सेमवाल, जयपाल सिंह बर्तवाल, चिंतामणि पुरोहित, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आ...