सीतापुर, जून 21 -- बिसवां, संवाददाता। नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में खाटू श्याम जी और श्री सालासर बालाजी की प्रतिमाओं का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आना शुरू हो गया था। हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। प्राण-प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा के बाद जब बाबा के पट खोले गए, तो पूरा परिसर जयकारों से गूंज उठा। मंदिर में भजनों की धुन से माहौल भक्तिमय हो गया। श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं और तेरे चरणों में अरदास लाया हूं, जैसे भजनों ने वातावरण को और भी पावन बना दिया। वहीं विशाल भंडारे में श्याम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विकास अग्रवाल, मनीष खेतान, अनूप श्रीवास्तव, अनिल

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...