हजारीबाग, मार्च 13 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि फाल्गुन माह के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का भव्य आयोजन श्री श्याम फागुन रंग भरी एकादशी कीर्तन के रूप में संपन्न हुआ। इस दिव्य आयोजन का आयोजन श्री श्याम टाबरिया हजारीबाग के तत्वावधान में राणी सती मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ। मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा द्वारा बाबा श्याम की विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। इस दौरान यजमान के रूप में नीरज अग्रवाल मुनका एवं उनकी धर्मपत्नी ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ पूजा कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात भव्य रूप से अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई, जिसकी ज्योतिर्मय आभा ने समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के जयकारों के साथ कीर्तन में भाग लिया और अपनी भक्ति का समर्प...