हापुड़, अगस्त 21 -- ब्रजघाट। गंगानगरी ब्रजघाट का रामलीला मैदान मंगलवार रात भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा। यहां श्री खाटू श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें दूरदराज से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद चौहान, नितिन व अतिन बंसल गैस वालों ने फीता काटकर किया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह संकीर्तन श्रृंखला का तीसरा कार्यक्रम था, जिसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं। वृंदावन से आई भजन गायिका बहनें गौरी और साक्षी ने जब राधा-कृष्ण की महिमा का गुणगान किया तो पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भक्ति में झूम उठे। वहीं, ग्वालियर से आए कलाकार मनोज शर्मा और स्थानीय गायक मयंक धीमन ने खाटू श्याम के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के द...