लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- देवउठनी एकादशी पर कंजा बरमबाबा देवस्थान पर श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रीश्याम सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से मनाया गया। जन्मोत्सव का शुभारंभ विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना और भजन संकीर्तन से हुआ। भक्तों ने जय श्री श्याम के जयकारों के साथ बाबा का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्री श्याम दीवाने सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। खाटू श्याम बाबा के दर्शनों और भजनों का आनंद लेने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भी भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे। भजन संध्या में अजय गुप्ता और शिवम गुप्ता ने भजन गाए। मंदिर प्रांगण में फूलों और इत्र की वर्षा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के समापन पर आरती और प्रसाद...